आज से देशभर में लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। यह 3 मई तक चलेगा। इस बीच, सरकार ने बुधवार को इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसमें बताया गया है कि हम और आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते। यानी किन बातों की छूट होगी और किन बातों पर रोक। गाइडलाइन में यह बात साफ कर दी गई है कि पाबंदियां तो अभी से लागू हैं और आगे भी लागू रहेंगी, पर जो छूट मिलने वाली है, वह पांच दिन बाद, यानी 20 अप्रैल से लागू होगी।
आज से देशभर में लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू